पेरिस, 12 मार्च (एपी) काइलियान एमबाप्पे के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को ब्रेस्ट को 2-1 से हराकर फ्रेंच फुटबॉल लीग के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।
एमबाप्पे ने 90वें मिनट में लियोनल मेस्सी के थ्रोबॉल को ब्रेस्ट के गोलकीपर मार्को बिजोट को छकाते हुए गोल में पहुंचाया।
एमबाप्पे हालांकि भाग्यशाली रहे कि हैरिस बेलकेबला को 85वें मिनट में किक मारने के बावजूद उन्हें मुकाबले से बाहर नहीं किया गया।
पीएसजी को 37वें मिनट में कार्लोस सोलेर ने बढ़त दिलाई जिसके बाद फ्रेंक होनोरेट ने 43वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया।
पीएसजी की टीम 27 मैच में 66 अंक के साथ शीर्ष पर है। उसने दूसरे स्थान पर मौजूद मार्सेले पर 11 अंक की बढ़त बना रखी है जिसने उससे एक मैच कम खेला है।
एपी सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)