पीएसजी की मोनाको पर 5-2 से जीत में एमबापे का गोल

पीएसजी की मोनाको पर 5-2 से जीत में एमबापे का गोल

पीएसजी की मोनाको पर 5-2 से जीत में एमबापे का गोल
Modified Date: November 25, 2023 / 12:32 pm IST
Published Date: November 25, 2023 12:32 pm IST

पेरिस, 25 नवंबर (एपी) स्टार स्ट्राइकर काइलियान एमबापे ने ‘लीग 1’ (फ्रांस की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) के मौजूदा सत्र में अपना 14वां गोल किया जिससे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लीग तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज मोनाको को 5-2 से शिकस्त देकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत की।

गोनालो रामोस ने मैच के 18वें मिनट में पीएसजी को बढ़त दिलायी लेकिन गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुमा की गलती का फायदा उठाते हुए ताकुमी मिनामिनो ने मोनाको के लिए बराबरी का गोल किया।

एमबापे ने 39वें मिनट में मोनाको के डिफेंडर सोंगौटौ मगासा की फाउल पर मिले पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया। एमबापे को पीएसजी ने मोनाको से 2017 में 18 करोड़ यूरो में अपनी टीम में शामिल किया था।

 ⁠

पीएसजी के लिए इसके बाद ओस्माने डेम्बले, विनहा, रैंडल कोलो मौआनी ने गोल दागे जबकि मोनाको के लिए फ्लोरिन बोलोगन ने टीम का दूसरा गोल किया।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में