एमबापे के दो गोल से पीएसजी ने बनायी 16 अंकों की बढ़त

एमबापे के दो गोल से पीएसजी ने बनायी 16 अंकों की बढ़त

  •  
  • Publish Date - February 27, 2022 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

पेरिस, 27 फरवरी (एपी) स्टार स्ट्राइकर काइलन एमबापे के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने सेंट एटिनी को 3-1 से हराकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों नीस और मार्सेली पर 16 अंक की बढ़त बना ली है।

इस सत्र में कई अवसरों पर आखिरी क्षणों में गोल करके पीएसजी को हार से बचाने वाले एमबापे ने इस मैच में दोनों हॉफ में एक एक गोल किया। इसके बाद उन्होंने मिडफील्डर डेनिलो के गोल में भी मदद की।

रिकार्ड सात बार के बैलन डि ओर विजेता लियोनेल मेस्सी ने एमबापे को दोनों गोल में मदद की।

इस जीत से पीएसजी के 26 मैचों में 62 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज नीस से 16 अंक आगे हो गया है। मार्सेली के भी नीस के समान 46 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में पीछे है।

नीस ने इससे पहले स्ट्रासबोर्ग के खिलाफ मैच गोलरहित ड्रा खेला था, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा।

एपी

पंत

पंत