मेदवेदेव हाले ओपन के क्वार्टर फाइनल में

मेदवेदेव हाले ओपन के क्वार्टर फाइनल में

मेदवेदेव हाले ओपन के क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: June 22, 2023 / 01:07 pm IST
Published Date: June 22, 2023 1:07 pm IST

हाले, 22 जून ( एपी )रूस के दानिल मेदवेदेव ने विम्बलडन की तैयारियां पुख्ता करते हुए लासलो जेरे को 6 . 3, 6 . 7, 6 . 3 से हराकर हाले ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

मेदवेदेव फ्रेंच ओपन और पिछले सप्ताह लिबेमा ओपन में पहले ही दौर में हार गए थे । वह 2021 के बाद विम्बलडन में लौटेंगे क्योंकि यूक्रेन पर हमले के कारण रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर वहां प्रतिबंध था ।

अब मेदवेदेव का सामना राबर्टो बातिस्ता एगुट से होगा जिसने अमेरिका के ब्रेंडन नकाशिमा को 7 . 5, 7 . 6 से हराया ।

 ⁠

चिली के निकोलस जैरी ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास को 7 . 6, 7 . 5 से मात दी और अब अलेक्जेंडर ज्वेरेव से खेलेंगे । ज्वेरेव ने डेनिस शापोवालोव को 6 . 2, 6 . 4 से हराया ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में