जिनेवा, 18 मई ( एपी ) चोट से उबरकर छह महीने बाद वापसी कर रहे दूसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव को जिनेवा ओपन टेनिस के दूसरे दौर में रिचर्ड गास्केत ने 6 . 2, 7 . 6 से हराया ।
पिछले महीने हर्निया का आपरेशन कराने वाले मेदवेदेव को फ्रांस के गास्केत के खिलाफ काफी दिक्कतें आई ।
अब गास्केत का सामना क्वार्टर फाइनल में पोलैंड के कामिल माशजाक से होगा जिन्होंने क्वालीफायर मार्को सेशिनातो को 6 . 2, 6 . 3 से मात दी । सेशिनातो ने दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता डोमिनिक थीम को हराया था ।
एपी
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय जूडो खिलाड़ियों को क्लीन चिट : सूत्र
3 hours agoशीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच तीसरे दौर में
4 hours ago