मेस्सी एक मैच के लिए निलंबित, इंटर मियामी ने विरोध जताया

मेस्सी एक मैच के लिए निलंबित, इंटर मियामी ने विरोध जताया

मेस्सी एक मैच के लिए निलंबित, इंटर मियामी ने विरोध जताया
Modified Date: July 26, 2025 / 12:37 pm IST
Published Date: July 26, 2025 12:37 pm IST

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), 26 जुलाई (एपी) लियोनेल मेस्सी और जोर्डी अल्बा को ऑल स्टार मैच में भाग नहीं लेने के कारण मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) ने एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है जिसका उनके क्लब इंटर मियामी ने विरोध किया है।

इंटर मियामी के मालिक जॉर्ज मास ने शुक्रवार को एक मैच के निलंबन के बारे में कहा, ‘‘यह उनकी समझ से परे है कि प्रदर्शनी मैच में भाग न लेने पर सीधे निलंबन क्यों हो जाता है।’’

मेस्सी और अल्बा ने एमएलएस और मैक्सिको के लीगा एमएक्स के बीच मैच के लिए टीम में चुने जाने के बावजूद हिस्सा नहीं लिया था।

 ⁠

मेस्सी व्यस्त कार्यक्रम के बीच आराम करने के लिए नहीं खेले और अल्बा अपनी पिछली चोट से जूझ रहे हैं। मास ने कहा कि क्लब ने मेस्सी और अल्बा को ऑल-स्टार मैच से बाहर रखने का फैसला किया।

एमएलएस के नियमों के अनुसार, कोई भी खिलाड़ी जो लीग से अनुमति लिए बिना ऑल स्टार मैच में नहीं खेलता उसे एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाता है।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में