Messi’s biggest dream Copa America : कोपा अमेरिका जीतकर अर्जेंटीना के साथ अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करना चाहते हैं मेस्सी

Messi's biggest dream Copa America : कोपा अमेरिका जीतकर अर्जेंटीना के साथ अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करना चाहते हैं मेस्सी

  •  
  • Publish Date - June 14, 2021 / 04:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Messi’s biggest dream Copa America : साओ पाउलो, 14 जून (एपी) लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने अपने शानदार करियर के दौरान बार्सिलोना की तरफ से प्रत्येक खिताब जीता है लेकिन अर्जेंटीना के लिये कोई बड़ा खिताब जीतने का उनका सपना अब भी अधूरा है।

मेस्सी अब 33 साल के हैं और उनके पास कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट जीतकर यह सपना पूरा करने का संभवत: आखिरी मौका है। यह स्टार फुटबॉलर इस बार अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है।

अर्जेंटीना कोपा अमेरिका में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को रियो डि जेनेरियो में चिली के खिलाफ करेगा। कोलंबिया और अर्जेंटीना को सह मेजबान से हटाये जाने के बाद ब्राजील को अंतिम क्षणों में इस टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गयी थी।

मेस्सी ने रियो में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”मैं हमेशा अपनी टीम के लिये उपलब्ध रहता हूं। मेरा सबसे बड़ा सपना अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ खिताब जीतना है।”

उन्होंने कहा, ”मैं कई बार इसके करीब पहुंचा। ऐसा नहीं हो पाया लेकिन मैं प्रयास जारी रखूंगा। मैं इस सपने को पूरा करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। ”

एपी पंत

पंत