मोनाको में पीएसजी के मैच में नहीं खेलेंगे मेस्सी

मोनाको में पीएसजी के मैच में नहीं खेलेंगे मेस्सी

  •  
  • Publish Date - March 20, 2022 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

पेरिस, 20 मार्च (एपी) स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी को पिछले दो दिन से फ्लू जैसे लक्षण है जिसके कारण वह मोनाको में होने वाले फ्रेंच लीग मैच में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिये नहीं खेल पायेंगे। उनके क्लब ने यह जानकारी दी।

पिछली गर्मियों में पीएसजी से जुड़े मेस्सी फ्रेंच लीग के पहले सत्र में जूझते दिखे। मोनाको के मुकाबले से पहले मेस्सी ने सभी प्रतियोगिताओं में 26 मैचों में महज सात गोल किये हैं।

वहीं पिछले सत्र में बार्सिलोना के साथ उन्होंने 38 गोल किये थे।

उनके अलावा पीएसजी को केलोर नवास, सर्जियो रामोस, एंजेल डि मारिया, जुआन बर्नाट, लेविन कुर्जावा और एंडर हेरेरा की सेवायें भी नहीं मिल पायेंगी।

पीएसजी रिकॉर्ड बराबर करने वाले 10वें फ्रेंच लीग खिताब की कोशिश में जुटा है और इस समय तालिका में शीर्ष पर 15 अंक की बढ़त बनाये है।

 एपी नमिता आनन्द

आनन्द