मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को हराया

मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को हराया

मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से बार्सीलोना ने एथलेटिक को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: February 1, 2021 5:21 am IST

मैड्रिड, एक फरवरी ( एपी ) लियोनेल मेस्सी के दमदार प्रदर्शन के बूते बार्सीलोना ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में एथलेटिक बिलबाओ को 2 . 1 से हरा दिया ।

मेस्सी का बार्सीलोना के लिये यह 650वां गोल था । इससे पहले स्पेनिश अखबार ‘एल मुंडो’ की रिपोर्ट में कहा गया था कि मेस्सी का करार करीब 673 मिलियन डॉलर का है । कर्ज और राजनीतिक उठापठक से घिरे क्लब ने हालांकि इस खुलासे में किसी तरह की भागीदारी से इनकार किया है ।

बार्सीलोना के लिये एंटोइने ग्रिएजमैन ने भी गोल किया । वहीं जोर्डी अल्बा ने आत्मघाती गोल करके एथलेटिक का खाता खोला था ।

 ⁠

बार्सीलोना अब इस सत्र में पहली बार दूसरे स्थान पर आ गई है । रीयाल मैड्रिड के भी 40 अंक है लेकिन गोल औसत में वह पीछे है ।

एटलेटिको शीर्ष पर काबिज है जिसने कैडिज को 4 . 2 से हराया ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में