MI vs SRH: पावरप्ले में SRH ने नहीं गंवाया विकेट, 36 बॉल में विव्रांत शर्मा ने मारी फिफ्टी…
MI vs SRH: पावरप्ले में SRH ने नहीं गंवाया विकेट : MI vs SRH: SRH did not lose wicket in Powerplay, Vivrant Sharma hit Fifty in 36 balls...
नई दिल्ली । आज आईपीएल 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने नया ओपनिंग कॉम्बिनेशन ट्राई किया। टीम ने विव्रांत शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल से पारी की शुरुआत करने भेजा। दोनों ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और 6 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 53 रन जोड़ लिए।
यह भी पढ़े : एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, कल होने जा रही महत्वपूर्ण बैठक, छात्रों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
हैदराबाद के ओपनर्स मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद टीम ने बगैर नुकसान के 93 रन बना लिए हैं। विव्रांत 36 बॉल में अपनी पहली IPL फिफ्टी पूरी कर चुके हैं। 11 ओवर के बाद टीम ने बगैर नुकसान के 103 रन बना लिए हैं।

Facebook



