माइटी मराठा और राजपूताना रॉयल्स तीरंदाजी प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में
माइटी मराठा और राजपूताना रॉयल्स तीरंदाजी प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल में
नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) माइटी मराठा ने बृहस्पतिवार को चोला चीफ्स को 5-1 से हराकर पहले तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
राजपूताना रॉयल्स ने पृथ्वीराज योद्धा से 0-6 से हारने के बावजूद अंतिम चार में जगह बनाई।
लगातार सात जीत के बाद राजपूताना रॉयल्स की यह पहली हार थी।
रॉयल्स और मराठा ने आठ मैचों में से क्रमशः सात और छह जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
अब बाकी दो स्थानों का फैसला योद्धाज (आठ अंक), चीफ्स (छह अंक) और चेरो आर्चर्स (छह अंक) के बीच होगा।
काकतीय नाइट्स आठ मैच में सिर्फ एक जीत से दौड़ से बाहर हो गई है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



