मिसबाह, वकार का इस्तीफा आदर्श स्थिति नहीं : शादाब

मिसबाह, वकार का इस्तीफा आदर्श स्थिति नहीं : शादाब

मिसबाह, वकार का इस्तीफा आदर्श स्थिति नहीं : शादाब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: September 10, 2021 11:25 am IST

कराची, 10 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान शादाब खान ने स्वीकार किया कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के अचानक इस्तीफा देने से जो स्थिति पैदा हुई वह आदर्श नहीं थी लेकिन टीम आगामी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं को देखते हुए किसी तरह के नकारात्मक विचारों से दूर रहने की कोशिश कर रही है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को घोषणा की थी कि मिसबाह और वकार ने त्यागपत्र दे दिया है तथा पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों सकलैन मुश्ताक और अब्दुल रज्जाक को कुछ समय के लिये अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है।

शादाब ने कहा, ‘‘मैं उनके फैसले पर टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन एक टीम के तौर पर हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हाल के घटनाक्रम से हमारे शिविर में किसी तरह की नकारात्मक भावना पैदा न हो क्योंकि यह हमारे लिये आदर्श स्थिति नहीं होगी। ’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान उन चीजों पर है जो हम कर सकते हैं। हम इससे इतर नहीं सोचना चाहते हैं। जल्द ही टी20 विश्व कप होना है और हमारा ध्यान स्वयं को उसके लिये तैयार करने पर है। ’’

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में