Mitchell Starc Retirement: दुनिया के इस सबसे खतरनाक गेंदबाज ने टी-20 क्रिकेट से लिया सन्यांस.. इंटरनेशल क्रिकेट में ले चुके है 700 से ज्यादा विकेट्स

अपने रिटायरमेंट पर ESPN से बात करते हुए स्टार्क ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 09:51 AM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 09:52 AM IST

Mitchell Starc t20 Retirement || Image- Crictoday file

HIGHLIGHTS
  • मिशेल स्टार्क ने T20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास
  • टेस्ट और 2027 वर्ल्ड कप पर रहेगा फोकस
  • अंतरराष्ट्रीय करियर में लिए 700+ विकेट

Mitchell Starc t20 Retirement: सिडनी: दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज के तौर अपर पहचान बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट टी-20 से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि, स्टार्क अगले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त टेस्ट कार्यक्रम और 2027 के एकदिवसीय विश्व कप को प्राथमिकता देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की है।

READ MORE: दिल्ली अगस्त 2026 में अगली बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

कैसा रहा है स्टार्क का क्रिकेट करियर?

35 वर्षीय स्टार्क भले ही क्रिकेट के इस तेज फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया हो लेकिन उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है। बात टी-20 की ही करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को शीर्ष तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सबसे तेज फॉर्मेट में स्टार्क ने 65 मुकाबलों में 23.8 की औसत से 79 विकेट लिए है। उनका इकोनॉमी दर 7.74 रहा है।

इसी तरह स्टार्क ने 100 टेस्ट में 402 विकेट्स और एकदिवसीय क्रिकेट में खेले गये 127 मुक़ाबलों में 244 विकेट्स अपने नाम किये है। दोनों ही प्रारूप में स्टार्क का औसत क्रमशः 27 और 23.4 रहा है। इस तरह स्टार्क ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट्स अपने नाम किये है।

READ ALSO: न्यायालय ने आईएसएल ‘मास्टर राइट्स एग्रीमेंट’ के मुद्दे पर आदेश सुरक्षित रखा

‘टेस्ट क्रिकेट मेरी प्राथमिकता’

अपने रिटायरमेंट पर ESPN से बात करते हुए स्टार्क ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप के लिए, सिर्फ़ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय ग्रुप में थे और उस दौरान जो मज़ा आया, उससे भी ज़्यादा।” स्टार्क ने कहा, “भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि इन अभियानों के लिए तरोताज़ा, फिट और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का यह मेरा सबसे अच्छा तरीका है।” उन्होंने आगे कहा, “इससे गेंदबाज़ी टीम को टी20 विश्व कप से पहले के मैचों की तैयारी का भी समय मिल जाएगा।”

1. मिशेल स्टार्क ने किस फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया है?

स्टार्क ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।

2. स्टार्क का अंतरराष्ट्रीय विकेटों का कुल आंकड़ा कितना है?

स्टार्क ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 700 से ज्यादा विकेट झटके हैं।

3. स्टार्क अब कौन से फॉर्मेट पर फोकस करेंगे?

स्टार्क अब टेस्ट क्रिकेट और 2027 के वनडे विश्व कप को प्राथमिकता देंगे।

शीर्ष 5 समाचार