डब्ल्यूबीसी इंडिया प्रो मुक्केबाजी में मिजोरम के खिलाड़ियों का दबदबा

डब्ल्यूबीसी इंडिया प्रो मुक्केबाजी में मिजोरम के खिलाड़ियों का दबदबा

डब्ल्यूबीसी इंडिया प्रो मुक्केबाजी में मिजोरम के खिलाड़ियों का दबदबा
Modified Date: November 13, 2023 / 09:07 pm IST
Published Date: November 13, 2023 9:07 pm IST

आइजोल, 13 नवंबर (भाषा) मिजोरम के एफ ज़ोरमचाना ने यहां आदिल राजेश सिंह के खिलाफ संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करके सुपर बैंथमवेट डब्ल्यूबीसी इंडिया का खिताब जीता।

आदिल राजेश ने आठ दौर के मुकाबले में ज़ोरमचाना के सामने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन मिजोरम का मुक्केबाज आखिर में सर्वसम्मत मत फैसले से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

बैंथमवेट डब्ल्यूबीसी इंडिया का खिताब मिजोरम के लालडिंगलियाना ने जीता। उन्होंने कड़े मुकाबले में तमिलनाडु के प्रदीश ए को हराया।

 ⁠

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में