पाकिस्तान की जीत पर मोहम्मद कैफ ने दी बधाई, ट्रोलर्स ने बताया देशद्रोही
पाकिस्तान की जीत पर मोहम्मद कैफ ने दी बधाई, ट्रोलर्स ने बताया देशद्रोही
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे में चल रही टी-20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान की जीत पर टीम को बधाई देना भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को महंगा पड़ गया। दरसअल, मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तानी टीम की जीत पर बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि टी20 सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीतने वाली पाकिस्तान टीम को बधाई। फक्र जमान की बेहतरीन इनिंग्स, आने वाले वक्त के बड़े मैच विनर, बधाई।
Well done to Pakistan on winning the T20 series final against Australia. Great innings from Fakhar Zaman , looks a big match player.
Congratulations #PakvAus— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 8, 2018
कैफ का ये ट्विट जैसे ही ट्रोलर्स की नजरों में पड़ा, वैसे ही कैफ ट्विटर पर ट्रोल होने लगे। कुछ यूजर ने तो कैफ के पाकिस्तान प्रेम पर सवाल उठाए हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने उनका समर्थन भी किया है।
Ye ummid nhi thi tumse jaag gya tunhara pakistani pream @MohammadKaif
— Priya Prakash Varrier (@Priyavarrier08) July 8, 2018
देशद्रोही @MohammadKaif
— Deepika Padukone FC (@deepikapadukonz) July 8, 2018
बता दें कि रविवार को जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्ल्ब पर खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 184 रनों का पीछा करने के उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही लेकिन फक्र जमान की बेहतरी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने सीरीज अपने नाम कर ली।
पाकिस्तान के प्रति प्रेम क्या बात है ।
— ABHI (@ABHISHE06547693) July 8, 2018
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



