पाकिस्तान की जीत पर मोहम्मद कैफ ने दी बधाई, ट्रोलर्स ने बताया देशद्रोही

पाकिस्तान की जीत पर मोहम्मद कैफ ने दी बधाई, ट्रोलर्स ने बताया देशद्रोही

पाकिस्तान की जीत पर मोहम्मद कैफ ने दी बधाई, ट्रोलर्स ने बताया देशद्रोही
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: July 9, 2018 11:04 am IST

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे में चल रही टी-20 ट्राई सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान की जीत पर टीम को बधाई देना भारतीय पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को महंगा पड़ गया। दरसअल, मोहम्मद कैफ ने  पाकिस्तानी टीम की जीत पर बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि  टी20 सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीतने वाली पाकिस्तान टीम को बधाई। फक्र जमान की बेहतरीन इनिंग्स, आने वाले वक्त के बड़े मैच विनर, बधाई।

कैफ का ये ट्विट जैसे ही ट्रोलर्स की नजरों में पड़ा, वैसे ही कैफ ट्विटर पर ट्रोल होने लगे। कुछ यूजर ने तो कैफ के पाकिस्तान प्रेम पर सवाल उठाए हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ने उनका समर्थन भी किया है।

बता दें कि रविवार को जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्ल्ब पर खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 183 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। 184 रनों का पीछा करने के उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही लेकिन फक्र जमान की बेहतरी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने सीरीज अपने नाम कर ली।

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 


लेखक के बारे में