मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान के एनसीए से बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ा

मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान के एनसीए से बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ा

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 08:32 PM IST

लाहौर, 13 जून (भाषा) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन संपर्क किए जाने पर यूसुफ ने कहा कि पीसीबी ने पिछले सप्ताह भेजा गया उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक निजी फैसला है। वह इसमें और कुछ नहीं कहना चाहेंगे।’’

यूसुफ पिछले कई वर्षों से एनसीए के बल्लेबाजी कोच थे। वह अंडर-19 टीम को कोचिंग देने के अलावा पाकिस्तान की सीनियर टीम में भी इसी तरह की भूमिका में थे।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को एनसीए का निदेशक नियुक्त करने के फैसले से यूसुफ नाखुश थे। उनका मानना था कि उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें इस पद पर पदोन्नत किया जाना चाहिए था।

भाषा आनन्द

आनन्द

ताजा खबर