Mohammed Shami Reaction on Panoti: पनौती वाले बयान पर मोहम्मद शमी का ताबड़तोड़ जवाब, कही ऐसी बात कि हो गई सबकी बोलती बंद
पनौती वाले बयान पर मोहम्मद शमी का ताबड़तोड़ जवाब, कही ऐसी बात कि हो गई सबकी बोलती बंद! Mohammed Shami Big Statement
India vs South Africa Test Series
अमरोहा: Mohammed Shami Big Statement विश्वकप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भले ही भारतीय खिलाड़ियों ने ले लिया हो लेकिन सियासी गलियारों में ‘पनौती’ पर जमकर सियासत हो रही है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पीएम मोदी को पनौती कहकर कोस रहे हैं। अब इस मामले में क्रिकेटर मोहम्मद शमी का बयान आया है। मोहम्मद शमी से जब इस मसले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई।
Mohammed Shami Big Statement दरअसल, शमी से पूछा गया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वर्ल्ड कप हारने पर बिना नाम लिए पीएम पर टिप्पणी की है। राहुल ने कहा है कि वहां पर एक पनौती थे, जिसकी वजह से मैच हारे हैं। राहुल को लेकर पूछे गए सवाल पर शमी ने रिएक्ट किया। शमी ने कहा कि ये कॉन्ट्रोवर्सी वाले सवाल हमारी समझ में नहीं आते हैं, बेसिक चीजों पर ध्यान दो। जिस चीज पर आपने पूरे दो महीने मेहनत की है, उस पर ध्यान देना चाहिए। पॉलिटिकल एजेंडे बीच में नहीं लाना चाहिए। मुझे यह सब समझ में नहीं आता है।
PM से मुलाकात और बातचीत के बारे में शमी ने कहा, बहुत जरूरी होता है। उस टाइम पर हम मैच हार चुके थे। इस बीच जब आपके प्रधानमंत्री आकर प्रोत्साहित करते हैं तो वो एक अलग ही कॉन्फिडेंस लाता है। देश का जिम्मेदार आदमी आपके साथ खड़ा है और सहानुभूति दे रहा है। उस समय मोरल डाउन रहता है, मुझे लगता है कि ये बहुत बड़ा सपोर्ट रहा।
ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड कप फाइनल में वीआईपी मूवमेंट का किसी तरह दबाव होने के बारे में शमी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं था. हम यह सब कभी सोचते नहीं हैं। ज्यादा ओवरथिंक भी हम लोग नहीं करते हैं। जिस तरह हमने पिछले 10 मैच खेले थे, ठीक उसी तरह फाइनल में खेलने उतरने थे। वही प्लानिंग के साथ खेल रहे थे।

Facebook



