Mohammed Shami Sanjay Manjrekar: मोहम्मद शमी को उंगली करना संजय मांजरेकर को पड़ गया भारी, दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद
Mohammed Shami Sanjay Manjrekar: मोहम्मद शमी को उंगली करना संजय मांजरेकर को पड़ गया भारी, दिया ऐसा जवाब कि हो गई बोलती बंद
नयी दिल्ली: Mohammed Shami Sanjay Manjrekar मोहम्मद शमी ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर को इस बयान के लिये आड़े हाथों लिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में भारत के इस तेज गेंदबाज पर ज्यादा बोली नहीं लगेगी । आईपीएल में 2013 में पदार्पण के बाद से शमी ने 110 मैचों में 127 विकेट लिये हैं । उन्होंने टखने की चोट के कारण सर्जरी के बाद करीब एक साल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में हाल ही में वापसी की है ।
Mohammed Shami Sanjay Manjrekar शमी को मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया । नीलामी में उनका बेस प्राइज दो करोड़ रूपये है । शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ बाबा की जय हो । थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिये भी बचा लो , काम आयेगा संजय जी । किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले ।’’ मांजरेकर ने कहा था कि शमी के लिये कई टीमें बोली लगा सकती है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि टीमों के बीच उनके लिये जोर आजमाइश होगी ।
उन्होंने स्टार स्पोटर्स से कहा था ,‘‘ टीमों की उनमे दिलचस्पी होगी लेकिन चोटों के उनके इतिहास को देखते हुए सत्र के बीच में बाहर होने की आशंका रहती है । अगर भारी पैसा लगातर सत्र के बीच में उन्हें खोना पड़ जाये तो टीम के पास विकल्प कम रह जायेंगे । इससे उनकी कीमत में कटौती हो सकती है ।’’
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



