मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने चर्चिल ब्रदर्स को 4-1 से हराया

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने चर्चिल ब्रदर्स को 4-1 से हराया

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने चर्चिल ब्रदर्स को 4-1 से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: March 15, 2021 4:42 pm IST

कल्याणी, 15 मार्च (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे चरण के मैच में सोमवार को यहां चर्चिल ब्रदर्स को 4-1 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की ।

मोहम्मडन के लिए पेड्रो मैनजी ने आखिरी क्षणों में दो गोल (86वें और 90+3 मिनट) किये। इससे पहले मैच के 15वें मिनट में हीरा मंडल ने गोल कर टीम का खाता खोला जबकि वनलालबिया छांगते ने 65वें मिनट में टीम की बढ़त को दो गुना किया।

चर्चिल के लिए इकलौता गोल लुका मजसेन ने मैच के 21वें मिनट में पेनल्टी पर किया।

 ⁠

इस जीत के साथ मोहम्मडन के 13 मैचों में 20 अंक हो गये और वह तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया। चर्चिल की टीम इतने ही मैचों में 25 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

भाषा

आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में