कई खिलाड़ियों और उनके परिवार को अफगानिस्तान से निकाला, फीफा ने की पुष्टि

जटिल बातचीत के बाद फुटबॉल परिवार के सौ से ज्यादा सदस्यों को अफगानिस्तान से निकाला : फीफा

कई खिलाड़ियों और उनके परिवार को अफगानिस्तान से निकाला, फीफा ने की पुष्टि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 15, 2021 3:52 pm IST

लुसाने।  फीफा ने शुक्रवार को कहा कि उसने जटिल बातचीत के बाद और कतर के सहयोग से फुटबॉल परिवार के सौ सदस्यों को अफगानिस्तान से निकाला है जिनमें महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं ।

ये भी पढ़ें:  राजशाही पोशाक में नजर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बेटे के साथ की कुलदेवी की पूजा अर्चना

इस साल अगस्त में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्तारूढ होने के बाद महिला फुटबॉलरों को वहां से निकालना जरूरी था ।

 ⁠

ये भी पढ़ें :  हारमोनियम लेकर सड़क पर आ गया ये स्टार सिंगर! लड़के ने 12 रुपए दिए तो हो गए भावुक

विश्व फुटबॉल की शीर्ष ईकाई फीफा ने कहा ,‘‘ फीफा इसकी पुष्टि करता है कि जटिल बातचीत के बाद और कतर के सहयोग से अफगानिस्तान से फुटबॉल परिवार के करीब सौ सदस्यों को निकाला गया है जिनमें महिला खिलाड़ी शामिल हैं ।’’

ये भी पढ़ें:  आस्था की अग्नि परीक्षा! दहकते अंगारों पर नंगे पैर चलते हैं ग्रामीण, आज तक नहीं हुआ कोई घायल

इसमें कहा गया ,‘‘ फीफा कतर सरकार का शुक्रगुजार है जिसने इन लोगों को निकालने में मदद की ।’’ इन्हें काबुल से कतर एयरवेज की उड़ान से दोहा लाया गया । कतर में अगले साल विश्व कप भी होना है ।

afganisthan,

ये भी पढ़ें :  अबरार खान ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल! विजयादशमी पर कई साल से बना रहे रावण

 


लेखक के बारे में