हारमोनियम लेकर सड़क पर आ गया ये स्टार सिंगर! लड़के ने 12 रुपए दिए तो हो गए भावुक
This star singer came on the road with harmonium! If the boy gave 12 rupees, then he got emotional
मुंबई। बॉलीवुड सितारे अक्सर अपने फैन्स को सरप्राइद दे देते हैं और फैन्स भी इस बात से काफी खुश होते हैं। दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने भी ऐसा किया था और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हुआ था।
सोनू निगम (ने एक भिखारी का रूप लेकर सड़क किनारे बैठ सिंगिंग की थी। साथ ही उनको इस दौरान कुछ रुपये भी मिले थे। सोनू निगम का आज भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जाता है।
पढ़ें- शादी समारोह से लौट रही कार तालाब में पलटी, 4 युवकों की मौत, 3 की हालत गंभीर
सोनू निगम का यह वीडियो यूट्यूब सहित कई प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर ने भिखारी का गेटअप लिया और सड़क किनारे हारमोनियम लेकर बैठ गए और बॉलीवुड सॉन्ग गाने लगे।
पढ़ें- IIM उदयपुर एफटी-MIM रैंकिंग में शीर्ष 100 बी-स्कूलों में शामिल
वीडियो को देखने के बाद मुश्किल ही ऐसे लोग होंगे जो सोनू निगम को पहचाए पाए होंगे। सोनू ने इस संबंध में बात करते हुए कहा था कि वो इस अनुभव को कभी नहीं भूलेंगे कि जिस लड़के ने उनसे हाथ मिलाया था उसने उन्हें 12 रुपये भी दिए थे।
सिंगर ने इसे अनमोल कमाई बताते हुए इसे फ्रें करवाकर अपने ऑफिस में लगवाया है।

Facebook



