डियाज गोल से कैमरून को हराकर मोरक्को अफ्रीका कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

डियाज गोल से कैमरून को हराकर मोरक्को अफ्रीका कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

डियाज गोल से कैमरून को हराकर मोरक्को अफ्रीका कप के सेमीफाइनल में पहुंचा
Modified Date: January 10, 2026 / 04:25 pm IST
Published Date: January 10, 2026 4:25 pm IST

रबात, 10 जनवरी (एपी) ब्राहिम डियाज के लगातार पांचवें मैच में गोल से मेजबान मोरक्को ने कैमरून को 2-0 से हराकर ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशंस’ के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

डियाज ने 27वें मिनट में कॉर्नर से आयूब एल काबी के हेडर को गोल में बदला जबकि इस्माइल सैबरी ने 74वें मिनट में दूसरे गोल के साथ टीम की जीत पक्की कर दी। इससे  पांच बार के चैंपियन कैमरून का सफर सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया।

मोरक्को के सामने बुधवार को सेमीफाइनल में नाइजीरिया और अल्जीरिया के बीच खेले जाने वाले अंतिम आठ मैच के विजेता की चुनौती होगी।

 ⁠

क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबले में सेनेगल ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही माली की टीम को 1-0 से हराया।  

इस मैच का इकलौता गोल इलिमन नदिये ने 27वें मिनट में किया।

साल 2021 की चैंपियन टीम को सेमीफाइनल में आइवरी कोस्ट और मिस्र के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा।

एपी आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में