मोरक्को ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में कोमोरोस पर 2-0 की जीत से किया अभियान का आगाज
मोरक्को ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस में कोमोरोस पर 2-0 की जीत से किया अभियान का आगाज
रबात (मोरक्को) 22 दिसंबर (एपी) अयूब अल काबी के शानदार बाइसाइकिल किक से किये गोल की मदद से मोरक्को ने 35वें ‘अफ्रीका कप ऑफ नेशंस’ में अपने अभियान का आगाज रविवार को यहां कोमोरोस पर 2-0 की जीत के साथ किया।
इस मैच के दौरान मोरक्को के युवराज (क्राउन प्रिंस) मौले हसन भी मौजूद थे। हसन ने मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों से मुलाकात भी की।
विश्व रैंकिंग में 108वें कोमोरोस ने टूर्नामेंट में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज टीम को कड़ी टक्कर दी। कोमोरोस के गोलकीपर यानिक पंडोर ने सोफियान रहीमी के शुरुआती पेनल्टी शॉट को भी बचा लिया।
ब्राहिम डियाज ने हालांकि मैच के 55वें मिनट में गोल कर स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों में उत्साह भर दिया। इसके बाद अल काबी ने 74वें मिनट में ‘ओवरहेड किक’ से टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
इस गोल के बाद युवराज हसन भी अपनी खुशी छिपा नहीं सके और तालियां बजाते हुए टीम का उत्साहवर्धन किया।
मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल के साथ 2030 फीफा विश्व कप का सह-मेजबान भी है।
एपी आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



