हैदराबाद, 12 जनवरी (भाषा) हॉकी इंडिया ने सोमवार को तेलंगाना सरकार के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जिसके अनुसार आठ से 14 मार्च तक हैदराबाद में महिलाओं के 2026 एफआईएच विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी की जाएगी।
इस क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में आठ अंतरराष्ट्रीय टीम हिस्सा लेंगी जिसमें भारत, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, कोरिया, इटली, उरुग्वे, वेल्स और ऑस्ट्रिया शामिल हैं। ये टीम 2026 विश्व कप में जगह बनाने के लिए मुकाबला करेंगी जो 15 से 30 अगस्त तक बेल्जियम और नीदरलैंड में होगा।
हैदराबाद विश्व कप के तीन स्थान दांव पर होंगे और टूर्नामेंट में पहले तीन स्थान पर रहने वाली टीम विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी।
एफआईएच विश्व कप में पुरुष और महिला वर्ग में 16-16 टीम हिस्सा लेंगी। प्रत्येक वर्ग में नौ टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं।
इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘‘तेलंगाना को हॉकी इंडिया और एफआईएच के साथ मिलकर हैदराबाद में महिलाओं के 2026 एफआईएच हॉकी विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी करने को लेकर गर्व है। यह प्रतियोगिता खेलों को बढ़ावा देने, महिला खिलाड़ियों को सशक्त बनाने और हैदराबाद को एक विश्व स्तरीय खेल स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए हमारी सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दिखाती है।’’
भाषा सुधीर मोना
मोना