एमपीएल ने आरसीबी के साथ दो साल का करार बढाया

एमपीएल ने आरसीबी के साथ दो साल का करार बढाया

एमपीएल ने आरसीबी के साथ दो साल का करार बढाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: April 6, 2021 7:28 am IST

बेंगलुरू, छह अप्रैल ( भाषा ) ई स्पोटर्स और स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग ( एमपीएल ) ने मंगलवार को आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ प्रमुख प्रायोजक के तौर पर करार दो साल के लिये बढाने का फैसला किया ।

इसके तहत आरसीबी की किट पर एमपीएल का लोगो इस साल और 2022 में भी रहेगा ।

एमपीएल ने आरसीबी के साथ करार यूएई में खेले गए 2020 सत्र के दौरान किया था ।

 ⁠

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में