धोनी जब तक आईपीएल खेल रहे हैं तब तक उन्हें सीएसके का कप्तान रहना चाहिए: डिविलियर्स |

धोनी जब तक आईपीएल खेल रहे हैं तब तक उन्हें सीएसके का कप्तान रहना चाहिए: डिविलियर्स

धोनी जब तक आईपीएल खेल रहे हैं तब तक उन्हें सीएसके का कप्तान रहना चाहिए: डिविलियर्स

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 07:52 PM IST, Published Date : May 22, 2024/7:52 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) एबी डिविलियर्स का मानना है कि अगर विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक और सत्र में खेलने का फैसला करते हैं तो उन्हें ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए।

धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पांच खिताब जीते हैं।

धोनी ने आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच से एक दिन पहले रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी। गायकवाड़ ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज खराब प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन सीएसके आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी।

आईपीएल में धोनी का भविष्य बहस का विषय बना हुआ है क्योंकि उन्होंने सभी को अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है। धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

डिविलियर्स ने सत्र की शुरुआत में कप्तानी में हुए बदलाव को एक गलती बताया था और बुधवार को भी वह अपने बयान पर कायम रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको जवाब तभी दूंगा जब आप इसे सही तरीके से बतायेंगे। मैंने इसे गलती नहीं कहा था, मेरे कहने का मतलब यह था कि एमएस धोनी अगर खेल रहे हैं और उनके खिलाफ इतने वर्षों तक खेलने के बाद कहूंगा कि उन्हें प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान के तौर पर देखना भयभीत करने वाला होता है। ’’

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘इसलिये उन्हें कप्तान नहीं बनाने से सीएसके का यह भयभीत करने वाला कारण थोड़ा कम हो गया। इसमें गायकवाड़ का कप्तानी करने से कुछ लेना देना नहीं है। मुझे लगता है कि उसका भविष्य उज्ज्वल है और उसने बहुत अच्छी कप्तानी की है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर मैच में उनकी टीम अच्छा खेली लेकिन वे नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। ऐसा गायकवाड़ की कप्तानी की वजह से बिलकुल नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि अगर एमएस धोनी टीम में हैं तो उन्हें ही कप्तान रहना चाहिए। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)