WTC फाइनल में टीम इंडिया में वापसी करेंगे एमएस धोनी? पूर्व कोच रवि शास्त्री के बयान ने मचाया हड़कंप
MS Dhoni to return to Team India : फैंस चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एमएस धोनी की वापसी की जानी
MS Dhoni
नई दिल्ली : MS Dhoni to return to Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाई है। इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एमएस धोनी को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
रवि शास्त्री के इस बयान ने मचाया तहलका
MS Dhoni to return to Team India : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) के लिए चुनी गई 15 खिलाड़ियों की टीम में केएस भरत को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। वहीं, केएल राहुल की विकेटकीपिंग पर सकते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एमएस धोनी की वापसी की जानी चाहिए। ऐसे में पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एमएस धोनी की वापसी पर सहमति जताई है।
यह भी पढ़ें : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, फिर हुए IPS अधिकारियों के तबादले, आदेश जारी
धोनी को लेकर रवि शास्त्री ने कही ये बड़ी बात
MS Dhoni to return to Team India : रवि शास्त्री ने एमएस धोनी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मार्गदर्शन वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘बिल्कुल हां, उसने बहुत सारे युवा विकेटकीपरों को दिखाया है कि किसी तरह से कीपिंग की जाए खासतौर पर आईपीएल के जरिए। वह कभी भी रिकॉर्ड या स्टैट्स के लिए नहीं खेलता है। जब उसने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था तो कोई भी उनके फैसले को बदल नहीं सकता था।’
शास्त्री ने आगे कहा, ‘एक बार जब धोनी अपना मन बना लेता है तो उसे कोई नहीं रोक सकता है। वह एक से डेढ़ साल आसानी से टेस्ट क्रिकेट खेल सकता था। वह 100 टेस्ट खेलकर बड़ी क्राउड के सामने, इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकता था, पर वह ऐसा नहीं चाहता था। उसने अपने अंदाज में अचानक हाथ खड़े कर लिए और संन्यास लिया और और नये खिलाड़ी को आने का मौका दिया।’
WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम :
MS Dhoni to return to Team India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर ), केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

Facebook



