मुंबई की ओडिशा पर शानदार जीत में चमके मुलानी और हिमांशु
मुंबई की ओडिशा पर शानदार जीत में चमके मुलानी और हिमांशु
मुंबई, नौ नवंबर (भाषा) स्पिनर शम्स मुलानी (71 रन देकर पांच विकेट) और हिमांशु सिंह (77 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर गत चैंपियन मुंबई ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में ओडिशा को पारी और 103 रन से करारी शिकस्त दी।
मुलानी ने मैच में 11 विकेट लिए और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
मुंबई ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 602 रन बना कर समाप्त घोषित की थी। इसके जवाब में ओडिशा की टीम 285 रन ही बना पाई। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे द्वारा फॉलोऑन दिए जीने के बाद ओडिशा की टीम दूसरी पारी में 214 रन पर आउट हो गई।
ओडिशा ने सुबह अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 126 रन से आगे बढाई लेकिन मुलानी ने विकेटकीपर बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन (51) को आउट कर उसकी रही सही उम्मीद पर भी पानी फेर दिया।
ओडिशा के बाकी बल्लेबाज स्कोररों को ज्यादा परेशान नहीं कर सके और उसकी पारी जल्द ही सिमट गई। मुंबई ने पारी के अंतर से जीत दर्ज करके बोनस अंक हासिल किया।
मुंबई ने श्रेयस अय्यर के 233 और सिद्धेश लाड के नाबाद 169 रन की मदद से पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया था।
भाषा पंत
पंत

Facebook



