सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय: सूर्या और श्रुति सेमीफाइनल में

सीनियर बैडमिंटन राष्ट्रीय: सूर्या और श्रुति सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 07:37 PM IST

विजयवाड़ा, 26 दिसंबर (भाषा) सूर्या करिश्मा तमिरी और अनुभवी खिलाड़ी श्रुति मुंडाडा ने सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में शीर्ष दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों उन्नति हुड्डा और अनुपमा उपाध्याय को सीधे गेमों में हराकर बड़ा उलटफेर किया।

स्थानीय दावेदार सूर्या ने शीर्ष वरीयता प्राप्त उन्नति के खिलाफ पूरा नियंत्रण दिखाते हुए 36 मिनट में 21-12, 21-15 से जीत हासिल की, जबकि श्रुति ने दूसरी वरीयता प्राप्त और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा को 39 मिनट के मुकाबले में 22-20, 21-12 से हराया।

सूर्या के सामने सेमीफाइनल में रक्षिता श्री की चुनौती होगी, जिन्होंने एक गेम से पिछड़ने के बाद विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा को 16-21, 21-14, 21-18 से हराया।

शीर्ष वरीयता प्राप्त किरण जॉर्ज ने पुरुष एकल वर्ग में 11वीं वरीयता प्राप्त रौनक चौहान को 41 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-18, 21-18 से हराया। अब उनका मुकाबला 2024 ओडिशा ओपन चैंपियन ऋत्विक संजीव एस से होगा। संजीव ने दूसरे क्वार्टरफाइनल में के सतीश कुमार को 21-13, 22-20 से हराया।

अन्य सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त थारुन मन्नेपल्ली का सामना गैर-वरीयता प्राप्त भरत राघव से होगा। अंतिम आठ में थारुन ने मनराज सिंह को 21-13, 22-20 से हराया जबकि भरत ने गिनपॉल सोन्ना को 21-17, 21-13 से मात दी।

महिला युगल में शीर्ष वरीयता प्राप्त रितुपर्णा और श्वेतपर्णा पांडा प्री-क्वार्टरफाइनल चरण में रिदुवर्षिणी रामासामी और सानिया सिकंदर की जोड़ी से 16-21, 19-21 की  हार के साथ बाहर हो गयी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता