चेन्नइयिन एफसी को हराकर मुंबई सिटी एफसी फिर से तालिका में शीर्ष पर

चेन्नइयिन एफसी को हराकर मुंबई सिटी एफसी फिर से तालिका में शीर्ष पर

चेन्नइयिन एफसी को हराकर मुंबई सिटी एफसी फिर से तालिका में शीर्ष पर
Modified Date: December 24, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: December 24, 2022 8:39 pm IST

मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) लल्लिंजुआला छांगते और ग्रेग स्टीवर्ट के गोल के दम मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को यहां चेन्नइयिन एफसी के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 की जीत दर्ज की।

इस जीत से मुंबई की टीम फिर लीग तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। मुंबई सिटी 11 मैचों में आठ जीत और तीन ड्रा से 27 अंक बटोर चुकी हैं। चेन्नइयिन एफसी के 11 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और पांच हार से 14 अंक हैं। चेन्नई की टीम तालिका में सातवें स्थान पर है।

मैच के 34वें मिनट में क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लिस्कोविक ने चेन्नइयिन एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। टीम हालांकि ज्यादा देर तक इस बढ़त को बरकरार नहीं रख सकी।

 ⁠

इसके चार मिनट के बाद छांगते ने गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। मैच के 57वें मिनट में स्कॉटलैंड के मिडफील्डर स्टीवर्ट गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ।

मौजूदा सत्र में मुंबई की चेन्नई पर यह दूसरी जीत है। मुंबई ने इस टीम के खिलाफ पहने चरण के मैच को 6-2 से अपने नाम किया था।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में