एएफसी चैंपियन्स लीग में नासाजी मजांद्रन से हारा मुंबई सिटी एफसी

एएफसी चैंपियन्स लीग में नासाजी मजांद्रन से हारा मुंबई सिटी एफसी

एएफसी चैंपियन्स लीग में नासाजी मजांद्रन से हारा मुंबई सिटी एफसी
Modified Date: September 18, 2023 / 10:24 pm IST
Published Date: September 18, 2023 10:24 pm IST

पुणे, 18 सितंबर (भाषा) मुंबई सिटी एफसी ने एएफसी चैंपियन्स लीग (एसीएल) में अपने अभियान की निराशाजनक शुरुआत की जब टीम को सोमवार को यहां पदार्पण कर रही ईरान की नासाजी मजांद्रन के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

मेहमान टीम की ओर से अहसन होसेनी (34वें मिनट) और मोहम्मदरेजा आजादी (62वें मिनट) ने गोल दागे।

मुंबई की टीम ने अच्छी शुरुआत की। नौवें मिनट में लालियानजुआला छांगटे गोल दागने में नाकाम रहे।

 ⁠

नासाजी ने इसके बाद अहसन के गोल से बढ़त बनाई।

मेहमान टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी।

दूसरे हाफ में मोहम्मदरेजा ने एक और गोल दागकर नासाजी की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।

भाषा सुधीर पंत

पंत


लेखक के बारे में