मुंबई, 14 दिसंबर (भाषा) अपग्रैड मुंबई मास्टर्स ने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां ‘ग्लोबल चेस लीग’ (जीसीएल) के पहले दिन विश्वनाथन आनंद की अगुवाई वाली गंगा ग्रैंडमास्टर्स को 17-4 से हरा दिया।
त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने रॉयल ओपेरा हाउस में अल्पाइन एसजी पाइपर्स को 9-7 से हराकर अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत शानदार अंदाज में की।
काले मोहरों से खेलते हुए मुंबई मास्टर्स के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव ने पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद को हराकर मुकाबले की लय तय की।
इसके बाद मुंबई मास्टर्स के लिए बर्दिया दानेशवर ने जीत हासिल की। मुंबई मास्टर्स के वेस्ली सो और विंसेंट कीमर के बीच एक तनावपूर्ण मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। लेकिन तब तक घरेलू टीम ने बोर्ड पर अपनी बढ़त बढ़ा ली थी।
दो बार की मौजूदा महिला विश्व रैपिड चैंपियन कोनेरू हम्पी पर पोलिना शुवालोवा ने लगातार दबाव बनाकर गंगा ग्रैंडमास्टर्स के लिए एकमात्र जीत दर्ज की।
मुंबई मास्टर्स की द्रोणावल्ली हरिका और शखरियार मामेदयारोव ने जीत हासिल की। जीसीए में पहली बार खेलने वाले वेस्ली सो को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द