मुंबई ओपन क्वालीफायर : माया रोश्वरन ने इटली की निकोल फोसा को हराया

मुंबई ओपन क्वालीफायर : माया रोश्वरन ने इटली की निकोल फोसा को हराया

मुंबई ओपन क्वालीफायर : माया रोश्वरन ने इटली की निकोल फोसा को हराया
Modified Date: February 1, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: February 1, 2025 9:16 pm IST

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) भारत की 15 साल की माया राजेश्वरन ने शनिवार को यहां मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 सीरीज के क्वालीफाइंग दौर के पहले दिन इटली की निकोल फोसा हूरेगो को हराकर उलटफेर किया जिनकी विश्व रैंकिंग 265 है।

माया ने 6-3, 3-6, 6-0 की जीत से क्वालीफाइं के अंतिम दौर में जगह बनाई।

माया उन कुछ खिलाड़ियों में से शामिल हैं जिन्हें दुनिया भर से मैलोर्का में राफेल नडाल अकादमी में ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। उन्होंने पिछले महीने ही अकादमी में ट्रेनिंग शुरू की।

 ⁠

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में