मुरली, इनियान और दानेश्वर ने संयुक्त बढ़त बनाई
मुरली, इनियान और दानेश्वर ने संयुक्त बढ़त बनाई
अल ऐन (यूएई), 10 मई (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर मुरली कार्तिकेयन और पी इनियान तथा ईरान के बर्दिया दानेश्वर शनिवार को एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप के चौथे दौर के बाद 3.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
प्रणव आनंद ने शीर्ष वरीयता प्राप्त निहाल सरीन को ड्रॉ पर रोका। सरीन ने तीन अंक हासिल किए हैं।
इनियान ने मेंग यिहान को हराया जबकि ईरानी सिना मोहवेद को कार्तिकेयन का मुकाबला करने में मुश्किल हुई।
भाषा नमिता
नमिता

Facebook



