मरे के फ्रेंच ओपन तक जोकोविच का कोच बने रहने की संभावना

मरे के फ्रेंच ओपन तक जोकोविच का कोच बने रहने की संभावना

  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 02:12 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 02:12 PM IST

दोहा, 19 फरवरी (एपी) पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे फ्रेंच ओपन तक नोवाक जोकोविच के कोच बने रहेंगे।

चौबीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने मंगलवार को एटीपी टूर के मीडिया चैनल को बताया कि मरे कोच के रूप में उनके साथ बने रहने के लिए सहमत हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से पहले जोकोविच और मरे ने एक साथ काम शुरू किया था और शुरुआत में इसे एक असंभव जोड़ी के रूप में देखा गया था। पिछले साल मरे के संन्यास लेने के बाद जोकोविच ने उनके सामने कोचिंग का प्रस्ताव रखा था।

सर्बिया के 37 वर्षीय जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन पैर की मांशपेसियों की चोट के कारण एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ मुकाबले के बीच से हट गए।

जोकोविच ने कहा, ‘‘मैंने उनके साथ जोड़ी बरकरार रखने की इच्छा व्यक्त की इसलिए मुझे बेहद खुशी है कि उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।’’

एपी सुधीर

सुधीर