हार के बाद नडाल एटीपी फाइनल्स से बाहर, रूड सेमीफाइनल में

हार के बाद नडाल एटीपी फाइनल्स से बाहर, रूड सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - November 16, 2022 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

तूरिन, 16 नवंबर ( एपी ) बाईस बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल एटीपी फाइनल्स में हारकर बाहर हो गए और एक बार फिर यह खिताब जीतने का उनका सपना अधूरा रह गया ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त नडाल को पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे फेलिक्स आगर एलियास्मिे ने 6 . 3, 6 . 4 से हराया । यह ग्रुप चरण में उनकी लगातार दूसरी हार थी ।

इसके अलावा तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड ने टेलर फ्रिट्ज को हराकर नडाल का बाहर होना तय कर दिया ।

इस नतीजे से कार्लोस अलकाराज का साल के आखिर में एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहना तय है ।

नडाल अपने कैरियर में दूसरी बार लगातार चार मैच हारे हैं । अमेरिकी ओपन और पेरिस के बाद यह उनकी लगातार चौथी हार थी । सत्र की शुरूआत में उन्होंने आस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन जीता था लेकिन चोट के कारण विम्बलडन सेमीफाइनल से हटना पड़ा ।

नडाल ने हार के बाद कहा ,‘‘ मुझे नहीं लगता कि मैं टेनिस खेलना या मानसिक रूप से मजबूत होना भूल चुका हूं । मुझे सारी सकारात्मक चीजों को याद करके मजबूती के सथ वापसी करनी होगी । ’’

नडाल ने दस प्रयासों में कभी भी एटीपी फाइनल्स नहीं जीता है । वह 2010 और 2013 में उपविजेता रहे ।

एपी मोना

मोना