मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में ज्वेरेव से हारे नडाल
मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में ज्वेरेव से हारे नडाल
मैड्रिड, आठ मई (एपी ) फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण मैड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने हरा दिया ।
‘लाल बजरी के बादशाह’ कहे जाने वाले नडाल ने हार के बाद कहा ,‘‘ नकारात्मक महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरे लिये यह अहम सप्ताह था ।’’
तेरह बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन नडाल को छठी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने 6 . 4, 6 . 4 से हराया । वह साल की शुरूआत में आस्ट्रेलियाई ओपन में भी क्वार्टर फाइनल में हार गए थे ।
अब वह अगले सप्ताह इटालियन ओपन खेलेंगे ।
एपी
मोना
मोना

Facebook



