सिटी ओपन से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगे नडाल

सिटी ओपन से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगे नडाल

सिटी ओपन से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगे नडाल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: July 8, 2021 12:56 pm IST

वाशिंगटन, आठ जुलाई (एपी) राफेल नडाल यूएस ओपन की तैयारियों के सिलसिले में वाशिंगटन में सिटी ओपन हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के जरिये प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी करेंगे।

सिटी ओपन ने गुरुवार को घोषणा की कि 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल यूएस ओपन से पहले 31 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण होंगे।

नडाल ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद कोई मैच नहीं खेला है।

 ⁠

इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने विंबलडन और 23 जुलाई से शुरू होने वाले तोक्यो ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है।

सिटी ओपन में जो अन्य खिलाड़ी भाग लेंगे उनमें विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले डेनिस शापोवालोव और ह्यूबर्ट हरकाज शामिल हैं। हरकाज ने बुधवार को रोजर फेडरर को हराया था।

एपी

पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में