नडाल पेट की चोट के कारण मांट्रियल से हटे

नडाल पेट की चोट के कारण मांट्रियल से हटे

नडाल पेट की चोट के कारण मांट्रियल से हटे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 pm IST
Published Date: August 5, 2022 7:21 pm IST

मांट्रियल, पांच अगस्त (एपी) स्पेनिश स्टार रफेल नडाल ने पेट की चोट के कारण शुक्रवार को मांट्रियल में होने वाले आगामी हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।

इसी पेट की चोट के कारण उन्हें विम्बलडन में सेमीफाइनल से पहले ही हटने का फैसला करना पड़ा था।

नडाल मांट्रियल में पांच बार के चैम्पियन हैं।

 ⁠

नडाल ने एक बयान में कहा, ‘‘अपने डॉक्टर से बात करने के बाद हमने प्रतिस्पर्धा शुरू करने से पहले कुछ और दिन का आराम लेने का फैसला किया। ’’

ड्रा में नडाल की जगह अमेरिकी खिलाड़ी मैकेंजी मैकडोनल्ड लेंगे।

वहीं नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को मांट्रियल से हटने का फैसला किया क्योंकि उन्होंने कोविड-19 का टीकाकरण नहीं करवाया है जिससे उन्हें कनाडा में प्रवेश नहीं मिलेगा।

एपी नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में