नागल एटीपी चैलेंजर के दूसरे दौर में, तीन अन्य भारतीय बाहर

नागल एटीपी चैलेंजर के दूसरे दौर में, तीन अन्य भारतीय बाहर

नागल एटीपी चैलेंजर के दूसरे दौर में, तीन अन्य भारतीय बाहर
Modified Date: February 14, 2023 / 09:03 pm IST
Published Date: February 14, 2023 9:03 pm IST

चेन्नई, 14 फरवरी (भाषा) सुमित नागल ने मंगलवार को यहां चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज की लेकिन तीन अन्य भारतीयों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

क्वालीफाइंग दौर से मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले नागल ने चौथे वरीय रेयान पेनिस्टन को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया। उनका अगला मुकाबला जेसन जंग से होगा।

इस बीच प्रजनेश गुणेश्वरन ब्रिटेन के जे क्लार्क से करीबी मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-7 (4-7) से हार गए।

 ⁠

रामकुमार रामनाथन भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्हें बुल्गारिया के आठवीं वरीयता प्राप्त दिमितार कुजमानोव ने 6-3, 7-6 (3) से हराया।

मुख्य ड्रॉ में खेल रहे चौथे भारतीय शशिकुमार मुकुंद को ऑस्ट्रेलिया के पिछले साल के विंबलडन युगल चैंपियन मैक्स परसेल ने 6-2, 6-2 से पराजित किया।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में