नागल सेमीफाइनल में हारकर चेन्नई ओपन से बाहर

नागल सेमीफाइनल में हारकर चेन्नई ओपन से बाहर

नागल सेमीफाइनल में हारकर चेन्नई ओपन से बाहर
Modified Date: February 18, 2023 / 06:40 pm IST
Published Date: February 18, 2023 6:40 pm IST

चेन्नई, 18 फरवरी (भाषा) सुमित नागल की शनिवार को यहां सेमीफाइनल में निकोलस मोरेनो डी अल्बोरान के हाथों सीधे सेटों में हार से चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के एकल ड्रॉ में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी।

क्वालीफाईंग दौर के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले नागल को अपने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी से एक घंटे 39 मिनट तक चले मैच में 4-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

डी अल्बोरन फाइनल में आस्ट्रेलिया के मैक्स पर्सेल से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में हमवतन डेन स्वीनी को 6-4, 7-6 (3) से पराजित किया।

 ⁠

इस बीच भारत के अर्जुन खाड़े और ग्रेट ब्रिटेन के उनके जोड़ीदार जे क्लार्क ने फाइनल में सेबस्टियन ओफ्नर और नीनो सेर्डारूसिच को 6-0, 6-4 से हराकर युगल खिताब जीता।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में