नागल पेरूगिया चैलेंजर के फाइनल में हारे

नागल पेरूगिया चैलेंजर के फाइनल में हारे

नागल पेरूगिया चैलेंजर के फाइनल में हारे
Modified Date: June 17, 2024 / 12:12 am IST
Published Date: June 17, 2024 12:12 am IST

पेरूगिया (इटली), 16 जून (भाषा) भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल रविवार को यहां पेरूगिया चैलेंजर के एकतरफा फाइनल में इटली के लुसियानो डार्डेरी से हार गये।

नागल को इटली के प्रतिद्वंद्वी से एक घंटे से भी कम समय में 1-6 2-6 से हार मिली।

इस तरह यह 26 वर्षीय भारतीय इस साल अपना तीसरा खिताब जीतने से चूक गया।

 ⁠

नागल ने स्पेन के बर्नबे जापाटा मिरालेस पर 7-6 (7-2) 1-6 6-2 की संघर्षपूर्ण जीत से फाइनल में प्रवेश किया था।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में