नागल टैम्पियर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

नागल टैम्पियर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

नागल टैम्पियर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे
Modified Date: July 25, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: July 25, 2025 8:30 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) भारत के सुमित नागल ने अर्जेंटीना के क्वालीफायर निकोलस किकर को सीधे सेटों में हराकर शुक्रवार को फिनलैंड में टैम्पियर एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता के एकल सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

विश्व रैंकिंग में 306वें स्थान पर काबिज 28 साल के भारतीय खिलाड़ी ने रैंकिंग में 361वीं स्थान के खिलाड़ी किकर को 6-4, 6-3 से हराया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीन मुकाबलों में नागल की यह दूसरी जीत है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी के 51 अंकों के मुकाबले 67 अंक जीते।

 ⁠

नागल धीरे-धीरे लय में वापसी कर रहे है। वह इससे पहले इटली में ट्रायस्टे चैलेंजर में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

नांगल ने 10 फाइनल में से छह चैलेंजर एकल खिताब जीते हैं।

इस बीच अमेरिका के ब्लूमफील्ड हिल्स में क्रैनब्रुक टेनिस क्लासिक अनिरुद्ध चंद्रशेखर और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को स्थानीय वाइल्ड कार्ड स्टेफन दोस्तनिक और बेंजामिन किट्टाय से 6-4, 4-6, 7-10 से शिकस्त मिली।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में