Petrol Diesel Latest News/Image Source: IBC24
दिल्ली: Petrol Diesel Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब राजधानी में बिना वैध PUCC के किसी भी वाहन को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी नहीं दिया जाएगा। यह नियम राजधानी के सभी पेट्रोल पंपों पर सख्ती से लागू किया गया है।
Petrol Diesel Latest News: इसके साथ ही बीएस-6 मानक से कम वाले वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है। नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिल्ली में कुल 126 चेकपॉइंट बनाए गए हैं, जहां वाहनों की जांच की जा रही है।
निगरानी को मजबूत करने के लिए राजधानी के पेट्रोल पंपों पर 537 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पेट्रोल पंप पर वाहन को ईंधन तभी मिलेगा जब चालक वैध PUCC प्रमाणपत्र प्रस्तुत करेगा। प्रमाणपत्र न होने की स्थिति में वाहन को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी देने से साफ इनकार कर दिया जाएगा।