इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से हटी नाओमी ओसाका

इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से हटी नाओमी ओसाका

इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से हटी नाओमी ओसाका
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: September 23, 2021 11:56 am IST

इंडियन वेल्स, 23 सितंबर (एपी) दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक नाओमी ओसाका इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी हैं।

इस महीने के शुरू में यूएस ओपन में हारने के बाद ओसाका ने कहा था कि वह टेनिस से लंबे समय का अवकाश लेना चाहती है जिसके बाद संभावना बन गयी थी कि वह इस सत्र के आखिरी टूर्नामेंटों से हट सकती हैं।

ओसाका ने अपने ट्विटर हैंडल पर चार से 17 अक्टूबर तक इंडियन वेल्स में होने वाले टूर्नामेंट से हटने की घोषणा की।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि मैं अपना अगला टेनिस मैच कब खेलूंगी। ’’

ओसाका चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी हैं। वह अभी विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर हैं।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में