नैपोली ने उडिनेसे को 3-2 से हराया, सीरी ए में 11 अंक की बढ़त हासिल की

नैपोली ने उडिनेसे को 3-2 से हराया, सीरी ए में 11 अंक की बढ़त हासिल की

नैपोली ने उडिनेसे को 3-2 से हराया, सीरी ए में 11 अंक की बढ़त हासिल की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 13, 2022 10:21 am IST

मिलान, 13 नवंबर (एपी) नैपोली ने सीरी ए फुटबॉल लीग में शनिवार को उडीनेसे फुटबॉल क्लब पर 3-2 की जीत दर्ज की जिससे टीम ने तालिका में शीर्ष पर 11 अंक की बढ़त हासिल कर ली।

नैपोली के लिये विक्टर ओसिमहेन, पिओट्र जिलिंस्की और एलजिफ एलमास ने गोल दागे जिससे क्लब ने लगातार 11वीं जीत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त का अंतर दोहरे अंक का कर लिया।

उडीनेसे के लिये स्थानापन्न इलिजा नेस्ट्रोवस्की और लाजार सामार्डजिक ने गोल दागे।

 ⁠

एक अन्य मैच में लीसे ने सैम्पडोरिया पर 2-0 से जीत हासिल की।

एपी नमिता

नमिता


लेखक के बारे में