राष्ट्रीय खेल: शरत, साथियान और मनिका क्वार्टर फाइनल में पहुंचे |

राष्ट्रीय खेल: शरत, साथियान और मनिका क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

राष्ट्रीय खेल: शरत, साथियान और मनिका क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : September 23, 2022/6:19 pm IST

सूरत, 23 सितंबर (भाषा) अचंत शरत कमल, जी साथियान और मनिका बत्रा जैसे भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में अपने-अपने मुकाबलों में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

  शरत ने पुरुष एकल में पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा को 4-2 ( 7-11, 11-6, 8-11,11-7, 11-6, 11-6) से हराया, वहीं साथियान ने पश्चिम बंगाल के रोनित भांजा पर इसी अंतर ( 7-11, 11-8, 7-11, 11-6, 11-9, 11-6) से जीत दर्ज की।

महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हालांकि मनिका बत्रा को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। मनिका ने करीबी मुकाबले में कर्नाटक की कुशी वी को 4-3 (4-11, 11-8, 12-10, 4-11, 11-5, 8-11, 11-7)  से मात दी।

महिला एकल के अन्य मैचों में पश्चिम बंगाल की अहिका मुखर्जी ने महाराष्ट्र की सातवीं वरीयता प्राप्त स्वस्तिका घोष और ओलंपियन सुतीर्था मुखर्जी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त अनुषा कुटुम्बले (मध्य प्रदेश) पर एकतरफा जीत दर्ज की।

पुरुष एकल में तेलंगाना के एफ आर स्नेहित और महाराष्ट्र के दीपित पाटिल ने क्रमश: तीसरी वरीयता प्राप्त सानिल शेट्टी और पांचवीं वरीयता प्राप्त अनिर्बान घोष को हराया।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)