नीरज चोपड़ा ने गोल्डन स्पाइक मीट में खिताब जीता

नीरज चोपड़ा ने गोल्डन स्पाइक मीट में खिताब जीता

नीरज चोपड़ा ने गोल्डन स्पाइक मीट में खिताब जीता
Modified Date: June 24, 2025 / 11:41 pm IST
Published Date: June 24, 2025 11:41 pm IST

ओस्ट्रावा, 24 जून (भाषा) पेरिस डायमंड लीग जीतने के चार दिन बाद भारत के भालाफेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने मंगलवार को यहां गोल्डन स्पाइक मीट में पहली बार खेलते हुए खिताब अपने नाम किया ।

चोपड़ा ने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग जीती थी । उन्होंने यहां विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के गोल्ड टूर्नामेंट में नौ खिलाड़ियों के बीच 85 . 29 मीटर का थ्रो फेंकते हुए खिताब जीता ।

पिछले दो सत्र में वह यहां फिटनेस कारणों से खेल नहीं सके थे । उनके कोच जान जेलेंजी ने यहां नौ बार खिताब जीता है ।

 ⁠

27 वर्ष के चोपड़ा ने इस सत्र में मई में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर की बाधा पार करके दूसरा स्थान हासिल किया । इसके बाद पेरिस डायमंड लीग खिताब जीता ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में