हांगझोउ, 25 सितंबर (भाषा) नेहा ठाकुर, अद्वैत मेनन और इबाद अली ने एशियाई खेलों में सोमवार को यहां पाल नौकायन (सेलिंग) में अपनी अपनी स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन किया।
लड़कियों की डिंगी आईएलसीए4 की नौवीं रेस में तीसरे स्थान पर रहने वाली ठाकुर ने दसवीं रेस में बेहतर समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया।
मेनन ने लड़कों के डिंगी आईएलसीए4 की 10वीं रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। वह नौवीं रेस में पांचवें स्थान पर रहे थे।
अली पुरुषों की विंडसर्फर आरएस:एक्स स्पर्धा में रेस 12 के बाद तीसरे स्थान पर हैं। नेत्रा कुमानन महिलाओं की एकल डिंगी आईएलसीए6 में पांचवें स्थान पर हैं।
तोक्यो ओलंपिक में भाग ले चुके विष्णु सरवानन पुरुषों की डिंगी आईएलसीए7 में पांचवें स्थान पर हैं। केसी गणपति और वरुण ठक्कर पुरुषों की स्किफ़ 49ईआर रेस में सातवें स्थान पर रहे।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द