बीजेकेसी प्लेऑफ में नीदरलैंड ने भारत को 3-0 से हराया

बीजेकेसी प्लेऑफ में नीदरलैंड ने भारत को 3-0 से हराया

बीजेकेसी प्लेऑफ में नीदरलैंड ने भारत को 3-0 से हराया
Modified Date: November 16, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: November 16, 2025 8:51 pm IST

बेंगलुरु, 16 नवंबर (भाषा) भारत का बिली जीन किंग कप (बीजेकेसी) प्ले ऑफ में अभियान पूरी तरह निराशाजनक रहा जिसमें नीदरलैंड ने रविवार को मेजबान टीम को ग्रुप जी में 3-0 से करारी शिकस्त दी।

पहले एकल में भारतीय खिलाड़ी श्रीवल्ली भामिदीपती को अनौक कोवरमैन्स से 2-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

फिर सहजा यमलापल्ली दुनिया की 87वें नंबर की खिलाड़ी सुजैन लामेंस से हार गईं। नीदरलैंड की खिलाड़ी ने एसएम कृष्णा टेनिस स्टेडियम में 6-2, 6-3 से जीत हासिल की।

 ⁠

बाद में युगल में अंकिता रैना और प्रार्थना थोंबरे को महज 69 मिनट में लामेंस और डेमी शुर से 1-6, 1-6 से पराजय मिली।

भारत और नीदरलैंड दोनों अपने-अपने पिछले मैच में स्लोवेनिया से हार गए थे। अब दोनों अगले साल अपने-अपने क्षेत्रीय मुकाबलों में वापसी करेंगे। स्लोवेनिया 2026 क्वालीफायर में पहुंच गया है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में